सुपौल: चुन्नी में जेसीबी से ध्वस्त किये गए घर से बेघर हुए पीड़ित वृद्ध दंपती की ली विधायक ने सुधि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शनिवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान में छातापुर पहूंचे। जहां उन्होने कई गांवों में जाकर जनस्याओं को सुना और समाधान की दिशा में आवश्यक पहल की। इस दौरान चुन्नी पंचायत वार्ड 1 स्थित महादलित बस्ती पर गये और लोगों से रूबरू हुए। खासकर दर्जनों की संख्या में मौजूद महिलाओ ने राशन कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी, शौचालय योजना का लाभ नहीं मिलने, बिजली उपयोग से ज्यादा का बिल आने तथा सरकारी कामकाज में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया।

विधायक ने मौके से सभी समस्याओं का निदान हरहाल में करने का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए तथा आर्थिक व समाजिक समृद्धि के लिए कई योजनायें चला रही है। इन योजनाओं से लाभान्वित होकर गरीब परिवारों का जीवन स्तर उंचा हुआ है। खासकर मूफ्त राशन योजना तथा आयुष्मान कार्ड के तहत गरीबों का पांच लाख तक का मूफ्त इलाज दुनियां की सबसे बडी योजना है।

मोदी सरकार जो कहती है उसे पुरा करती है और मोदी जी 95 प्रतिशत अपने वादों को पुरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। विधायक ने आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को एकबार फिर से अपार समर्थन देने की अपील भी लोगों से की। इसके बाद विधायक चुन्नी पंचायत के वार्ड 5 स्थित दलित गांव गये और जेसीबी से ध्वस्त किये गए घर से बेघर हुए वृद्ध दंपती विद्यानंद पासवान और उनकी पत्नी
सरस्वती देवी समेत अन्य परिवार से मुलाकात कर उसकी आपबीती को सुना।

इस दौरान अतिक्रमण हटवाने वाले पक्ष के लोगों को भी सुना और शांतिपूर्ण समाधान का उपाय सुझाया। कहा कि अतिक्रमण खाली कराने में प्रशासन ने जल्दबाजी की और अपनाया गया तरीका गलत था। इस मामले को लेकर उन्होने डीएम से भी बात की है और सूझबूझ के साथ इसके निदान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके बाद विधायक श्री बबलु मोहन मंडल एवं इंदु मंडल के घर भी पहूंचे और कुशल क्षेम पुछा। विधायक के साथ शालीग्राम पांडेय, पवन हजारी, ललितेश्वर पांडेय, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, अजय कुमार सिंह, शिवकुमार भगत, रमेश कुमार मुखिया, सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार भारती, रघुनंदन पासवान, अशोक दास, रोहित सिंह चौहान, मोहन मंडल आदि समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन मौजूद थे।

सुपौल: चुन्नी में जेसीबी से ध्वस्त किये गए घर से बेघर हुए पीड़ित वृद्ध दंपती की ली विधायक ने सुधि

error: Content is protected !!