चुनाव को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च
किशनगंज /प्रतिनिधि
लोकसभा चुनाव से पूर्व सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में लोकसभा चुनाव सम्पन्न करवाये जाने को लेकर सोमवार की शाम एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में सयुंक्त रुप से फ्लैग मार्च निकाला गया.
मालूम हो की चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बल की एक कम्पनी को किशनगंज बुलाया गया है. सदर थाना से निकाले गए फ्लैग मार्च में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी शामिल थे. एसडीएम व एसडीपीओ ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
फ्लैगमार्च में शामिल अधिकारियों व जवानों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई. एसडीपीओ ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ की एक कम्पनी यहां पहुंची है. सुरक्षा को लेकर इनकी ड्यूटी विभिन्न स्थलों में लगायी जाएगी.





























