किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत के भासीबाड़ी में चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डाल कर लोग आवागमन को मजबुर है । जानकारी के अनुसार चचरी पुल दो पंचायत के बीच हैं, शीतलपुर व कोल्था के लगभग 1000 हजार आबादी को जोड़ती है, चचरी पुल का निर्माण 2009 में आदिवासी लोगों ने किया था,चचरी पुल की लंबाई लगभग 50 मीटर है, इस चचरी पुल से लगभग 500 सौ लोगों की आवाजाही हर दिन होती है ।

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार व मंगलवार को लोगों की आवाजाही दोगुनी हो जाती हैं, यहां की दो पंचायतों के लोगों का मुख्य मार्ग होने के बावजूद वर्षी से पुनर्निर्माण नहीं हुआ है, जिससे बरसात व बाढ़ के दिनों में लोगों स्थानीय बाजार बल्दियाहाट जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
भासीबाड़ी के ग्रामीणों ने कहां की दोनों गांव के बीच यह नदी पर पुल नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं, बच्चों के स्कूल जाने और आने के समय हम लोगों को हमेशा डर बना रहता हैं, सैकड़ों परिवार के लिए आवागमान की गंभीर समस्या बनी हुई है ग्रामीण गौतम मरांडी, चोन्द उराव ,संजय मुर्मू, गोप मुर्मू, हिजली किस्कू मुनि सरंन लोकी हेमरन, तखी हसदा ने बताया कि वर्षों से वो लोग पुल निर्माण की मांग करते आ रहे है ।चुनाव के वक्त नेता जी आते है और वादा करते है कि पुल बना दिया जाएगा ।लेकिन चुनाव जीत कर जाने के बाद फिर दर्शन दुर्लभ हो जाता है ।