कटिहार : सीमांचल में AIMIM को नजर अंदाज कर राजनीति संभव नहीं -आदिल हसन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार में एआईएमआईएम के सदस्यता अभियान को लेकर बरारी में एक समीक्षा बैठक किया गया ।समीक्षा बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन ने महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि आपको मुसलमानों का वोट चाहिए परन्तु मुसलमान लीडर नहीं चाहिए ।साथ ही कहा कि सीमांचल में एआईएमआईएम को नजरअंदाज कर राजनीति संभव नहीं है ।

आदिल हसन ने कहा सीमांचल में विकास के लिए बैरिस्टर असादुद्दीन ओवैसी ने पार्लियामेंट में स्पेशल स्टेसस बिल डाला हैं उसपे हमलोग काम करेंगे,2017 में सीमांचल में जब बाढ़ आया तो सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने मदद किया,आज हिंदुस्तान चमक रहा है जिसके पीछे सबसे ज्यादा सीमांचल के युवाओं का हाथ हैं,सीमांचल में हमारा एक ही एजेंडा हैं,
रोड, पुल ,पुलिया, स्कूल ,कॉलेज मेडिकल कॉलेज खुले,साथ ही उन्होंने कहा कि हम बाबा साहेब अंबेडकर के सविधान को मानते हैं संविधान को मानते हुए हम सीमांचल में चुनाव लड़ेंगे ।

श्री हसन ने कहा 72 सालों का हिसाब कांग्रेस, राजद, भाजपा वालों से लेना हैं सीमांचल वालों से सौतेला व्यवहार क्यों किया गया।गौरतलब हो कि AIMIM ने अभी तक 32 सीटों पर चुनाव लडने की घोषणा की है वहीं कई अन्य सीटों पर भी चुनाव लड़ने कि घोषणा करने वाली है ।चुनाव से पहले बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे है जो महागठबंधन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते है ।

कटिहार : सीमांचल में AIMIM को नजर अंदाज कर राजनीति संभव नहीं -आदिल हसन