SportsNews:फाइनल मैच में रामपुर ने सिकटी को हराकर कप पर जमाया कब्जा

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया में आयोजित आक्सा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को सिकटी एवं रामपुर टीम के बीच खेला गया। टॉस सिकटी टीम के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

रामपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकटी की टीम ने पूरा 15 ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पाई।

रामपुर टीम के तरफ से हरफनमौला बल्लेबाजी करते हुए दीपांशु पाठक ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। बेहतरीन खेल प्रदर्शन की वजह से दीपांशु पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुखिया अबु बकर, सरपंच नौशाद आलम मुसताक आलम, हसनैन रजा द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।

फाइनल मैच में हजारों की तादाद में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।टूर्नामेंट में कंमेंट्री की भूमिका वकील आज़ाद एवं नवाज हिन्दुस्तानी निभा रहे थे। स्कोरर की भूमिका गोलू कुमार ने निभाया।जबकि अंपायर की भूमिका मगफुर आलम एवं अर्जुन साह निभा रहे थे। टूर्नामेंट के आयोजक वकील आजाद, विजय कुमार साह, नवाज हिन्दुस्तानी व अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।