बिहार :कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस ,खटिया पर शव ले जाने को मजबुर हुए ग्रामीण , वीडियो वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

4 टर्म से यहां का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम

किशनगंज/विजय कुमार साहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही दावा कर रहे हो कि उनके कार्यकाल में हर गांव तक सड़क का निर्माण किया गया है और आगे अगर उन्हें मौका मिलेगा तो हर घर तक सड़कों का जाल बिछाया जाएगा ।लेकिन इससे अलग सच्चाई कुछ और ही बयान करती है । दरअसल मामला जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र का है जहां एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

बहादुरगंज विधानसभा से शर्मसार करने वाला यह विडियो तेजी से  वायरल हो रहा है ।मालूम हो कि  सड़क बदहाली के वजह से गांव तक एंबुलेस नहीं पहुंच पाई जिसके बाद मजबूरी में ग्रामीणों को चारपाई पर ही शव ले जाना पड़ा है ।

यह हाल कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम के क्षेत्र डोहर पंचायत के  भाला टोली महादेवदिघी का बताया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक  मो० ताहिर की सड़क दुर्घटना मे महादेवदिघी पेट्रोल पंप के पास मृत्यु हो गई थी । जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव घर भेज दिया गया ।

लेकिन सड़क की बदहाली के कारण एंबुलेंस गांव तक नही पहुंच पाई तो तो खटिया मे शव को गांव तक लेकर ग्रामीण गए ।ग्रामीणों का कहना है कि चार टर्म से कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम इस विधान सभा का प्रतिनिधित्व कर रहे है उसके बावजूद यहां की यह स्थिति शर्मनाक है ।

विधान सभा चुनाव नजदीक है तो विरोधियों को भी अच्छा मौका मिल गया है विधायक को घेरने का ।पूरे मामले पर विधायक तौसीफ आलम से संपर्क करने की कोशिश की गई । लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया

नोट :वीडियो किस जगह कि है इसकी पुष्टि न्यूज लेमनचूस नहीं करता ।

बिहार :कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस ,खटिया पर शव ले जाने को मजबुर हुए ग्रामीण , वीडियो वायरल