छापेमारी के दौरान पूर्व मुखिया मोहम्मद मुजम्मिल गिरफ्तार।
अररिया /अरुण कुमार
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बसमतिया ओपी स्थित बुधवार को पूर्व मुखिया के घर एसएसबी जवानों एवं पुलिस बलों की संयुक्त छापेमारी में 130 किलो गाजा बरामद किया गया। मौके से बसमतिया के पूर्व मुखिया मोहम्मद मुजम्मिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एसएसबी जवानों को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया थाना अध्यक्ष शिव पूजन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी कर की गई है। वहीं पूर्व मुखिया मोहम्मद मुजम्मिल से पुलिस हिरासत में आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र बेला, बसमतिया, डूबरबन्ना, बबुआन, घूरना,जटबारा,आदि गांव के सटे सीमा से प्रतिबंधित नशीली पदार्थों का बड़े पैमाने पर तस्करी किया जाता है, जिसका मुख्य कारण खुली सीमा होने के चलते बड़ी आसानी से तस्कर नेपाल से भारत और भारत से नेपाल ले जाते आते है। सूत्र बताते हैं इस काले धंधे में क्षेत्र के कई सफेदपोश शामिल है। जिससे कई प्रतिबंधित मादक पदार्थों का तस्करी आसानी से किया जाता है। वहीं मामले को लेकर पुलिस सक्रिय रूप से धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।