रिपोर्ट :रणविजय
जिले में पौआखाली नगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सौजन्य से विजयादशमी पर्व के पावन उपलक्ष्य पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु भक्ति सागर में देर रात्रि तक गोता लगाते और झूमते थिरकते रहे। शशि म्यूजिकल ग्रुप अररिया के द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन संध्या कार्यक्रम में पटना की जूही क्वीन और शशि कुमार ने माता के भजनों की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति ने भक्ति भाव का समा ही बांध दिया।
भजन गायिका जूही क्वीन के द्वारा मां दुर्गा के अलावे छठ मैया की गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोताओं का मन मोह लिया। उधर कार्यक्रम में शांतिपूर्ण और बेहतर पूजा संचालन के लिए दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कुणाल सिन्हा, उपाध्यक्ष राजू रावत सचिव सुधीर यादव सहित तमाम सदस्यगण का नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन, थानाध्यक्ष रंजन यादव व्यवसाय संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर पूजा समिति के द्वारा बेहतर विधि व्यवस्था सुरक्षा इंतजाम सहित अपेक्षित सहयोग के लिए थानाध्यक्ष रंजन यादव को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। अपने उद्गार में थानाध्यक्ष ने पूजा समिति एवम स्थानीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा उत्सव के संचालन और समापन के लिए पुलिस प्रशासन को आपके अपेक्षित सहयोग के लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं भविष्य में भी आपके द्वारा इसी तरह का सहयोग हमें प्राप्त होता रहे यही आशा करता हूं।
वहीं ऐतिहासिक मेला ग्राउंड में एकदिवसीय मेला आयोजन में जमकर भीड़ उमड़ी थी। मेला ग्राउंड स्थित पूजा प्रतिमा के दर्शन हेतु भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा। व्यवस्थापक रामशंकर साह एवम उनका परिवार मैया रानी के दरबार में पहुंचे भक्तों के आवभगत में तन मन से तत्पर दिखे।





























