किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम तुषार सिंगला के द्वारा जिला निबंधन,जिला शिक्षा और नगर परिषद,किशनगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जहा नगर परिषद कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सिर्फ पांच ही कर्मी पाए गए। कई कर्मी अकारण ही अनुपस्थित पाए गए। आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी के उपलब्ध नहीं होने के कारण बंद की स्थिति में पाया गया।
डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से सभी कर्मियो के ड्यूटी के संबंध में जानकारी मांगी। अनुपस्थित कर्मियो का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया। मालूम हो की लगभग 63 कर्मी नगर परिषद में कार्यरत है परंतु उपस्थित नगण्य रही।
इसी क्रम में जिला निबंधन कार्यालय के औचक निरीक्षण में कर्मियो की अनुपस्थित और निबंधन कार्यालय में लापरवाही पूर्ण कार्यशैली पर डीएम ने खेद प्रकट करते हुए ऐसी अनियमितता पर अनुपस्थिति के विरुद्ध कर्मियो का वेतन काटने का निदेश दिया। जिला अवर निबंधक भी औचक निरीक्षण के समय उपस्थित नहीं थे,परंतु सूचना पर भागते हुए कार्यालय पहुंचे।
जिलाधिकारी श्री सिंगला ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय का भ्रमण कर कर्मियो की उपस्थित,साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।वही शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता और पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया की यह दुर्भाग्यपूर्ण है की कार्यालय में कर्मी मौजूद नहीं थे इससे पहले भी उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कर्मियो की कार्यशैली से अवगत करवाया था। वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यालय कर्मियो की सूची मांगी गई है और साफ सफाई को लेकर एवं अन्य कई निर्देश दिए गए हैं।





























