किशनगंज /प्रतिनिधि
आजादी का अमृत महोत्सव, “मेरी माटी मेरा देश”, “अमृत कलश यात्रा” कार्यक्रम के तहत आज दिघलबैंक प्रखंड परिसर में Sub सहायक कमांडेंट 12वीं वाहिनी एसएसबी श्री कृष्ण कुमार, निरीक्षक संजीव कुमार दिघलबैंक, निरीक्षक विकास घोष कंचनबारी, निरीक्षक दुखाराम मोहामारी, निरीक्षक रंजीत कुमार महतो पलसा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुणाल किशोर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई।
नेहरू युवा केंद्र दिघलबैंक के समन्यवक मनोज कुमार सिंह तथा दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह, धनटोला पैक्स प्रबंधक धीरज सिंह के सहयोग से मिट्टी को कलश में संग्रहित किया गया। प्रखंड के जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों तथा स्कूली बच्चों के द्वारा एक रैली भी निकली गई। बता दें कि विभिन्न गांव से मिट्टी एकत्रित कर आज पूरे प्रखंड के मिट्टी को एक कलश में संग्रहित किया गया, जिसमें आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भारत माता की जय के नारो से पूरा प्रखंड परिसर गूंज उठा।




























