किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बालीचुक्का के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 37 एसी 7225 नंबर की स्प्लेंडर बाइक को रोका। तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 375 एम की बोतल में शेष बचे 250 एम एल विदेशी शराब बरामद किया गया।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बाड़डांगा निवासी बाइक सवार सोनू आलम पिता अली हुसैन और मो.सद्दाम पिता ऐतवारी को शराब के नशे में पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 111