किशनगंज :पानी भरे गड्ढे में ऑटो पलटा,चालक गंभीर रूप से घायल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ऑटो के सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सखुआडाली पंचायत स्थित थारासिंहा गांव के निकट सामने से आ रही वाहन को साइड देने के दौरान सामान लदा ऑटो पलट गया। जबकि ददीगच्छ निवासी चालक मो.हाफिज ऑटो के नीचे दबकर घायल हो गया।

घटनास्थल के आसपास के खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने घायल हाफिज को दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से बाहर निकाल कर उसे ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाजरत घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई