इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के मैनेजिंग कमिटी के सदस्यो का मतदान की तैयारी पूर्ण,27 अगस्त को मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मैनेजिंग कमिटी के सदस्य हेतु 25 उम्मीदवार ने किया है नामांकन

निर्वाची पदाधिकारी के रूप में विशेष कार्य पदाधिकारी श्वेताँक लाल और दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी है नामित

इंडोर स्टेडियम के दो बूथ(उतरी और दक्षिणी) पर 27 अगस्त को पूर्वाह्न 9 बजे से 2 बजे अपराह्न तक मतदान निर्धारित,डीएम ने सभी पदाधिकारियों का किया ब्रीफिंग

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,गड़बड़ी करने वाले असमाजिक तत्व पर होगी कड़ी कार्रवाई,पर्याप्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी – सह – प्रेसिडेंट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधन समिति की का निर्वाचन 27 अगस्त को पूर्वाह्न 9 बजे इंडोर स्टेडियम के दो बूथ पर होगा। पीसीसीपी में दो पार्टी और विधि व्यवस्था में 4 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए है। बिना सदस्यता प्रमाण पत्र के मतदान में कोई सदस्य भाग नहीं ले सकते है।


इन्डियन रेड क्रॉस सोसायटी ,जिला इकाई में 292 आजीवन सदस्य,7 संरक्षण और उपाध्यक्ष अर्थात 299 सदस्य पूर्व से थे और 709 नए सदस्य जुड़े हैं।इस प्रकार कुल 1008 मतदाता 25 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेंगे। 20 सदस्य की समिति का गठन किया जाना है।


नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी – सह – प्रेसिडेंट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के द्वारा सर्वसम्मति से श्री श्वेताँक लाल ,वरीय उप समाहर्त्ता – सह -ओएसडी को निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया था। निर्वाचन तिथि की घोषणा के उपरांत 16 अगस्त से 23 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया की गई। 20 सदस्यीय प्रबंधन समिति के लिए 26 उम्मीदवार ने नामांकन किया ,एक उम्मीदवार के नामांकन पत्र वापसी के उपरांत 25 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। आजीवन सदस्य नामांकन किए हैं।

27 अगस्त को मतदान प्रक्रिया (फर्स्ट हाफ में 9 बजे से 14 बजे तक) होगी। मतगणना (सेकंड हाफ 27 अगस्त 16 बजे से) उपरांत 29 अगस्त को परिणाम घोषित कर 30 अगस्त या उसके बाद ही नए एजीएम की बैठक निर्धारित की गई है। मैनेजिंग कमिटी के 20 सदस्यों के बीच ही मैनेजिंग कमिटी के पदधारको पर सर्वसम्मति से निर्णय होगा। सारी प्रक्रिया मात्र प्रबंधन समिति के लिए अपनाए गए है। अन्य समिति यथा कार्यकारिणी समिति,वित्त समिति,सचिव या अन्य पर लागू नहीं होगा।


विदित हो कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के रूप में कार्य करता है।इसके सदस्यों को आपातकाल,आकस्मिक, आवश्यकतानुसार लोगो की सेवा करनी पड़ती है,इसमें कोई मानदेय भुगतान नहीं होता है।इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला इकाई के एक्स ऑफिसियो प्रेसिडेंट डीएम होते है और वाइस प्रेसिडेंट डीएम ही नामित करते है। इसके प्रशासनिक कार्यों पर नियंत्रण हेतु एक सचिव भी नामित करते है।


मतदान पार्टी और मजिस्ट्रेट को ब्रीफिंग के उपरांत रवाना किया गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय से रेड क्रॉस का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराएं। पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है। उपद्रवी तत्वों से निपटने हेतु पुलिस पदाधिकारी/बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति है।बिना सदस्यता प्रमाण के मतदान स्थान के पास किसी सदस्य की प्रवेश की अनुमति नहीं है।

विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में तेज़ तर्रार दो अफसर साकेत सुमन सौरव ,अपर अनुमंडलाधिकारी और रंजीत कुमार,वरीय उप समाहर्त्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके स्तर से मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया है। नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संदीप कुमार ने निर्देश दिया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।मतदान के बाद बैलेट बॉक्स सिल करना अनिवार्य होगा,बिना रेडक्रॉस रसीद के कोई भी मतदान नहीं कर सकता है।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज शाखा के मैनेजिंग कमिटी के सदस्यो का मतदान की तैयारी पूर्ण,27 अगस्त को मतदान