नेपाल के धरान में कर्फ्यू से सीमाई क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें,पर्यटक परेशान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

 नेपाल की सुनसरी जिला प्रशासन कार्यालय ने मध्य रात्रि से धरान के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। जिस कारण सुबह से ही धरान जाने वाले वाहनों को रोक कर वापस भेजा जा रहा है। धरान जाने वाले सभी प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। धरान में कर्फ्यू के कारण हजारों पर्यटक पहाड़ी इलाकों में फंस गए हैं।निजी और ट्रांसपोर्ट की सभी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। धरान में कर्फ्यू का असर सीमा क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है।

नेपाल सहित भारतीय क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा कर दिया है और भारतीय क्षेत्र से सड़क मार्ग से नेपाल आवाजाही पर असर पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्षेत्र से नेपाल के धरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित आंख के इलाज के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारतीय सीमा पार कर जाते हैं।लेकिन अचानक कर्फ्यू लगा दिए जाने के कारण आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

दरअसल पिछले मंगलवार को नेपाल के धरान में मंगोल समुदाय की ओर से सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था जहा आपत्ति जनक भोजन पड़ोसा गया यह ।जिसके बाद नेपाल में काम करने वाले हिन्दू संगठन भड़क गए हैं और लगातार नेपाल के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं।आज भी हिन्दू संगठन की ओर से धरान में प्रदर्शन का ऐलान था।

वहीं दूसरी ओर मंगोल समुदाय वालों ने आज भी  सामूहिक भोज का ऐलान किया था।जिसको लेकर टकराव की स्थिति के मद्देनजर नेपाल के सुनसरी जिला प्रशासन ने आपातकालीन निर्णय लेते हुए मध्य रात्रि से ही कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया।जिसके बाद नेपाल के धरान में सूर्योदय से पहले ही हजारों की संख्या में पुलिस बलों को सड़क पर उतार दिया गया है और आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है।जो धरान सीमा में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों से वाहनों को वापस कर दे रहे हैं। इटहरी में भारी संख्या में कई जिलों की पुलिस की तैनाती है।

पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करने के लिए जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी, जिला पुलिस कार्यालय मोरंग व कोसी प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण केंद्र विराटनगर से पुलिस टीमें को लगाया है।सभी गाड़ियों को तरहरा से लौटा दिया जा रहा है। काठमांडू के साथ-साथ झापा के बिरतामोड़, इलम, पंचथर, तापलेजंग से आने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है। वहीं, पुलिस ने विराटनगर लोकल बसों समेत विभिन्न आवश्यक वाहनों को भी तरहरा से लौटा दिया है।

 प्रशासन के मुताबिक बराहक्षेत्र नगरपालिका के झंडा चौक से धरान के सड़क क्षेत्र,रामधुनी वार्ड क्रमांक में धरान उपमहानगर में प्रवेश पर रोक है।इटहरी तरहरा से उत्तर में पानीपिया तक, केराबाड़ी क्षेत्र से धरान,धनकुटा के संगुरीगढ़ी व भेडेटार से धरान की ओर के क्षेत्र में प्रवेश निषिद्ध है। इसके कारण धनकुटा, तेहराथुम, संखुवासभा, भोजपुर सहित पहाड़ी जिलों से आने वाले वाहनों को भेड़ेटार में रोक दिया गयाहै।दूसरी ओर, उदयपुर समेत विभिन्न स्थानों से धरान आने-जाने वालों को चतरा में और मोरंग के केराबाड़ी इलाके से आने वालों को वहीं रोक दिया गया है।

नेपाल के हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ता धरान में प्रवेश के लिए झंडा के साथ धरान प्रवेश द्वार मार्ग पर डटे रहे।वहीं सीमा पार विराटनगर में हिन्दू संगठनों ने गौ हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ करार दिया।

नेपाल के धरान में कर्फ्यू से सीमाई क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें,पर्यटक परेशान