किशनगंज /पोठिया
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छतरगाछ ओपी अंतर्गत छतरगाछ बाज़र स्थित घर में रखे एक बाइक की चोरी होने का एक मामला सामने आया है। बाइक मालिक शम्भु मोदक ने बताया कि मै बुधवार शाम को अपनी हौंडा हार्नेट बाइक से कोचाधामन से आकर आवासीय परिसर में रखकर घर के अन्दर चला गया।
जब कुछ ही देर बाद वापस आकर देखा तो बाइक वहा नही थी। काफी खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल सका। जिसे लेकर छतरगाछ ओपी प्रभारी को मोटरसाइकिल चोरी होने का आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि ओपी प्रभारी ने आश्वासन दिया है की जल्द बाइक को बरामद करा लिया जाएगा।
फोटो साभार :इंटरनेट
Post Views: 647