मंत्री लेशी सिंह ने भाजपा पर धार्मिक उन्माद फैलाने का लगाया आरोप
रिपोर्ट /प्रतिनिधि
बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा की मुद्दा यह नही है की अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में जो साकार है उसे कैसे हटाया जाए यह असली मकसद है और इसके लिए जेडीयू पूरी एकजुटता के साथ लोगो के बीच जा रही है।
उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार ने कभी यह नहीं कहा की वो प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन यह हम लोगो की चाहत है की वो प्रधानमंत्री बने। वही उन्होंने केंद्र सरकार पर डरा कर रखने का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा की किशनगंज गंगा जमुनी तहजीब का इलाका है लेकिन भाजपा के लोग यहां भाई भाई को बांटना चाहते है ।
श्रीमती सिंह ने कहा की भाजपा देश में धार्मिक उन्माद फैला कर वोट को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा की दस साल हो गए लेकिन जो भी वायदा केंद्र सरकार के द्वारा किया गया था एक भी पूरा नहीं किया गया ।उन्होंने कहा की हम लोग सामाजिक एकता को खत्म नहीं होने देंगे और आगामी लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से लड़ेगा।