AIMIM बीजेपी के इशारे पर बिहार उत्तर प्रदेश में लड़ती है चुनाव -मंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान ने एआईएमआईएम पर साधा निशाना ,भाजपा के इशारे पर बिहार उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का लगाया आरोप ।सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए बताया सबसे सुयोग्य उम्मीदवार 

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मो जमा खान ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए सब से योग्य नेता बताया है ।वही उन्हीने बीजेपी पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा की यह बीजेपी पार्टी नही है बल्कि चंद लोग पार्टी को चला रहे हैं ।

उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी ,अमित शाह और अडानी बीजेपी को चला रहे है और देश की जनता सब कुछ जान चुकी है।उन्होंने कहा की अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नही बनेंगे।वही एआईएमआईएम को गठबंधन में शामिल नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहां की ये किसके इसारे पर चलते है यह किसी से छुपा हुआ नही है। उन्होंने कहा की सरकार के खिलाफ आज कोई कुछ बोलता है उसके पीछे तमाम एजेंसी लगा दिया जाता है ।

उत्तर प्रदेश में गोली मरवा दिया जाता है लेकिन ओवैसी कुछ भी बोल देते है उन्हे कोई कुछ नही करता आखिर क्यों।वही उन्होंने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का बिना नाम लिए हुए कहा की जनता भी अब जान चुकी है की ये कहा से चलते हैं । श्री खान ने कहा की कोई आदमी किसी के हाथ में खेलेगा उसपर जनता कैसे विश्वास कर सकती है।वही उन्होंने कहा की ये सिर्फ वोट को बांटने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ते है ।

वही श्री खान ने जिले में नव निर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के जल्द शुभारंभ की बात कही साथ ही जिले में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ।इस मौके पर जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम,अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम,फैसल अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

AIMIM बीजेपी के इशारे पर बिहार उत्तर प्रदेश में लड़ती है चुनाव -मंत्री