किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
प्रखंड क्षेत्र के मंगुर पंचायत अंतर्गत
काटाबाड़ी गांव में गुरुवार को अवैध रूप से चल रही दवा दुकानो को ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान के साथ गठित टीम ने सील कर दिया। छापेमारी के दौरान दिघलबैंक थाने की दुकान का निगरानी करने का निर्देश दिया गया।
जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि काटाबारी गांव में तनवीर आलम नाम का एक व्यक्ति अवैध ढंग से दवाई की दुकान चलाता हैं और इलाज भी करता हैं।इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापामारी किया गया। छापामारी की टीम के पहुंचने से पहले ही वह व्यक्ति दुकान बंद कर बाहर जा चुका था।
दुकान का मुआयना करते हुए गठित टीम ने बंद दुकान को ही सील कर दिया तथा इसकी देखरेख के लिए थाने को सूचित किया गया।इस छापेमारी में मजिस्ट्रेट भीवास कुमार, ड्रग इस्पेक्टर राजकुमार सहित दिघलबैंक पुलिस के अधिकारी व जवान साथ थे.