विधायक ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर एक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन एवं बाढ़ आश्रय स्थल भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तहत 11 लाख 29 हजार की लागत से कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के गाछपाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शमशुल होदा के घर से ग्रामीण सड़क तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।

जबकि बगलबाड़ी पंचायत के बगलबाड़ी में भवन निर्माण विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत एक करोड़ नौ लाख की लागत से बनने वाली बाढ़ आश्रय स्थल भवन का फीता काटकर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो यही मेरा उद्देश्य है इसके लिए मैं प्रयासरत हूं। इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम, मुखिया प्रतिनिधि शकील अंजूम, सरपंच नुरुल हुदा गाछपाडा पंचायत के मुखिया मतिउर रहमान सरपंच वसी असगर पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सहनी वार्ड सदस्य नौशाद आलम,तनवीर उस्मानी, फिरोज आलम,प्रवेज आलम, सरफराज आलम रंजीत कुमार,मोहीयूद्दीन,साद फैज,बलागत, डेविड, आसिफ आलम इत्यादि मौजूद थे।





























