नालंदा पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। मालूम हो की पुलिस ने 08 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की भारत सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वेबसाइट क्लोन कर E-KYC के माध्यम से लोगों के आधार बायोमेट्रिक पहचान की चोरी कर ये लोग बैंक खातों में सेंध लगाने का कार्य करते थे ।
उक्त अपराधियों से नगद 7,25,000/ रूपए, 24 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 1 फ्लैश एंड पॉलिमर स्टांप एक्सपोजर मशीन, 713 फिंगर प्रिंट, 3 फिंगर प्रिंट डिवाइस, 11 ATM कार्ड , 62 सिम कार्ड, 1 पेनड्राइव, 3 प्रिंटर, 2 इंटरनेट राउटर,एवं 26 नोटबुक (लिखित) इत्यादि बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।





























