किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के निमित्त स्थानीय आश्रय स्थल किशनगंज में कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार सहित अन्य लोगो के द्वारा महोगनी गुलमोहर एवं अशोक का पेड़ लगाया गया।

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की सभी लोगो को अपने घर के आस पास वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे।
साथ ही साथ नगर क्षेत्र में पौधारोपण जैसे श्रेष्ठ कार्य करने की योजना बनाने पर चर्चा की गई। इस निमित्त अखिल विश्व गायत्री परिवार किशनगंज के सक्रिय सदस्य शिक्षक राकेश कुमार एवम् अधिवक्ता कमलेश कुमार दोनो पर्यावरण विद की पहल पर नगर परिषद के सभी वार्डो में पौधारोपण हो इस हेतु कार्यपालक पदाधिकारी किशनगंज नगर परिषद से अनुरोध किया गया ।
जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने वन विभाग से पौधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर परिषद् बहादुर गंज के कार्यपालक पदाधिकारी श्री अतिउर रहमान ,किशनगंज नगर परिषद सिटी मैनेजर श्री मनोज भारती के साथ साथ गायत्री परिवार के सक्रिय श्री हेमन्त चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद थे ।