डेस्क:रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के विकास की नई गाथा लिखी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत 508 स्टेशनों के नव निर्माण का शिलान्यास किया ।पीएम मोदी ने कहा की इनके पुनर्निर्माण के लिए 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे ।उन्होंने कहा की इसका लाभ देश के सभी राज्यों को मिलेगा। शिलान्यास समारोह के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा अलग अलग राज्यो के चयनित स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहा स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ आम नागरिक मौजूद रहे।मालूम हो की इस योजना के तहत बिहार के 49 स्टेशन का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की रेलवे में सबसे अधिक विकास हुआ है और पूर्वोत्तर भारत रेल रूट से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा की इन स्टेशनों पर स्थानीय संस्कृतिक की झलक दिखेगी ।उन्होंने कहा इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वही उन्होंने रेल की रक्षा का अपील भी आम नागरिकों से किया ।पीएम मोदी ने कहा की कुछ बाते जब हम देखते है तो पीड़ा होती है। पीएम मोदी ने कहा की विपक्ष का एक धड़ा भी पुराने रवैए पर चल रहा है वो करेंगे भी नही और करने में भी बाधा उत्पन्न करेगे। पीएम मोदी ने नई संसद भवन निर्माण का जिक्र करते हुए कहा की इसमें भी रोड़ा अटकाया गया।
उन्होंने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का निर्माण किया गया तो वहा भी इन लोगो ने अडंगा लगाने की कोशिश की ।वही उन्होंने कहा की विपक्ष का एक भी नेता आज तक सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए नही गया ।वही उन्होंने कहा की डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को रेलवे में नौकरी मिली है एवम इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से लाखो युवाओं को रोजगार मिल रहा है। वही उन्होंने अगस्त महीने की चर्चा करते हुए कहा की कल सात अगस्त को स्वदेशी आंदोलन को समर्पित नेशनल हैंडलूम डे मनाएगा ।वही गणेश चतुर्थी पर्व का जिक्र करते हुए लोगो से इको फ्रेंडली प्रतिमा बनाकर पूजा करने की अपील की ।
नौ अगस्त का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद ,तुष्टीकरण भारत छोड़ो का नारा भी दिया। साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा की अब देश को कोई नुकसान नहीं हो पाए उसके लिए संकल्प लेने की जरूरत है ।
