कोचाधामन प्रखंड के 139 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे शिफ्ट,नजदीक के सरकारी विद्यालयों में किया जाएगा संचालन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

सुविधा के अनुसार कोचाधामन प्रखंड के 139 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन निकट के सरकारी विद्यालयों में किया जाएगा। इस बात की जानकारी सीडीपीओ प्रियंका कुमारी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जिसका न भवन है और न ही भवन निर्माण को लेकर भूमि ही उपलब्ध हो पाया उन आंगनबाड़ी केंद्रों को निकट के सरकारी विद्यालयों में शिफ्ट कर संचालित किया जाएगा।

इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सहमति समेत अन्य प्रकिया की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 322 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। इसमें से अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन भाड़े के मकान पर किया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई