पद का दुरुपयोग :वरीय लिपिक पर लगा जबरन मकान कब्जा का आरोप ,पीड़ित मकान मालिक ने डीएम को सौंपा आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज समाहरणालय में पदस्थापित वरीय लिपिक पर जबरन सात सालों से मकान कब्जा का आरोप लगा है ।दरअसल मकान मालिक मो अली जहांगीर निवासी लाइन मुहल्ला ने डीएम श्रीकांत शास्त्री सहित अन्य अधिकारियो को आवेदन देकर मकान को खाली करवाने की गुहार लगाई है ।

पीड़ित मकान मालिक अली जहांगीर ने बताया की श्रीमती अनिता कुमारी को उन्होंने 2015 में किराया पर दिया था लेकिन सात साल से उनके द्वारा न तो किराया दिया जा रहा है और न ही मकान खाली किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया की वो कई बीमारियो से ग्रसित है और किराया नहीं मिलने की वजह से अपना इलाज तक नही करवा पा रहे है । मो जहांगीर ने बताया की जब मकान खाली करने की बात वो करते है तो उनके साथ गाली गलौज और मुकदमा करने की धमकी दी जाती है।

वही उन्होंने कहा की जिला प्रशासन से उन्हे उम्मीद है की प्रशासन जरूर उनकी मदद करेगा। वही इस पूरे मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच के लिए अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। जांच के बाद विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।

पद का दुरुपयोग :वरीय लिपिक पर लगा जबरन मकान कब्जा का आरोप ,पीड़ित मकान मालिक ने डीएम को सौंपा आवेदन