किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति के साथ साथ परिजन जिंदा सांप को भी पकड़ कर अस्पताल पहुंच गए। हालांकि किंग कोबरा के प्लास्टिक के जार में भरे रहने से लोगों ने राहत की सांस ली।
आननफानन में कोचाधामन थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर पंचायत स्थित हरकू गढ़िया गांव निवासी पीड़ित नरेश कुमार दास पिता मोहीना लाल दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं परिजनों ने बताया कि नरेश अपने खेत में पटुआ काट रहा था। इसी दौरान किंग कोबरा ने उसे डंस लिया। पीड़ित के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुन कर मौके पर पहुंचे परिजनों ने विषधर को पकड़ लिया और दोनों को साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 241





























