किशनगंज /सागर चन्द्रा
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से एक यात्री की कट कर मौत हो गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ थाना के निकट घटित घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारी और जवानों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
लेकिन शताब्दी एक्सप्रेस से सिलीगुड़ी प्रस्थान करने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 12 मिनट तक किशनगंज रेलवेस्टेशन पर ही रूकी रही।
मृतक के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उसकी पहचान लक्खीपुर असम निवासी 50 वर्षीय अइनुरूद्दीन के रूप में की गई। मृतक 07030 अप सिकंदराबाद अगरतला एक्सप्रेस में सफर कर रहा था।
उसके पास से बंगलुरू से बदरपुर का टिकट भी बरामद किया गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर वह सामान खरीदने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा था। लेकिन चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से वह पहियों के नीचे आ गया था। बहरहाल रेल थाना में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।