किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान को लेकर लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमलोग शेरशाह शुरी के वंशज है, उन्हें पता होना चाहिए कि शेरशाहवादी किसी पहचान का मोहताज नहीं है।
शेरशाहवादी राजा के वंशज है और मेहनत से धन अर्जित करते है, किसी का हक नहीं मारते है।उन्होंने कहा की आज सीमांचल में शेरशाहवादी मेहनत के लिए जाना जाता है। गौरतलब हो की आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किशनगंज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए शेरशाह वादी मुसलमानो को विदेशी बताते हुए यह आरोप लगाया था की शेरशाह वादी समुदाय के लोगो द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
इस मौके पर राजकुमार डोगरा,सुबीर सरकार,बाबुल कुलकर्णी ,विकास साहा,दीपक साहा,तबरेज आलम ,सुरोजीत दास,सपन कुमार दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।