
अररिया /अरुण कुमार
आशा कर्मियों का हड़ताल नौवें दिन भी जारी रहा। अररिया के समाहरणालय परिसर मे स्थित धरना स्थल पर आशा कर्मियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया ।इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशा कर्मियों ने कहा कि उनका मानदेय 1000 से 10000 तक किया जाये।
आशा कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए ।उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा । धरना के उपरांत शिष्टमंडल ने डीएम को मांग पत्र सौंप कर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में जिलेभर के आशा कर्मी मौजूद थे ।




























