किशनगंज /प्रतिनिधि
मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जहा पार्षद विजय कुमार ने साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर जम कर हंगामा किया ।मालूम हो की अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान उपाध्यक्ष निखत परवीन के साथ साथ तमाम वार्ड पार्षद बैठक में मौजूद थे ।बैठक में सर्वप्रथम नए कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार का पार्षदो ने बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद बैठक की कारवाही शुरू हुई ।
जिसके बाद पार्षद विजय रंजन देव ने किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य में लगे एनजीओ के भ्रष्टाचार एवं नगर परिषद द्वारा भुगतान की गई राशि में बंदरबाट का खुले आम आरोप लगाते हुए कहा की सफाई व्यवस्था में अगर सुधार नहीं होता तो मामले को वो ऊपर तक ले जायेंगे।
वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की बैठक में कार्यों की समीक्षा हुई है और पूर्व में जिन योजनाओं को पास किया गया था उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्णय लिया गया है।
वही कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने
कहा की जल्द ही सभी विषयों पर स्वयं निरीक्षण करते हुए सभी के सहयोग से नगर में विकास कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा एवं आने वाले समय में बारिश को को देखते हुए जल जमाव से निजात दिलाने के लिए टीम गठित की जाएगी।