किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर के सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील की आपूर्ति करने वाली जन जागृति संस्थान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मालूम हो की एनजीओ संचालक की लापरवाही के कारण शहर के प्रताप मध्य विद्यालय के सैकडो बच्चो को दोपहर में भूखे ही रहना पड़ा ।दरअसल किशनगंज शहरी क्षेत्र में मिड डे मील की आपूर्ति का जिम्मा गैर सरकारी संगठन को दिया गया है ।
लेकिन मंगलवार को विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे टिफिन होने के बाद भोजन का इंतजार करते रहे लेकिन भोजन नहीं पहुंचा ।विद्यालय के बच्चो ने कहा की खाना नही पहुंचा है जिसकी वजह से वो सभी भूखे हैं।वही विद्यालय के प्रधान अध्यापक दीपक कुमार ने कहा की उनके द्वारा आपूर्ति कर्ता को फोन किया गया है लेकिन कोई जवाब नही आया ।उन्होंने कहा की चार बजे तक बच्चो को भूखे ही विद्यालय में रोके रखना बड़ी चुनौती है ।
दूसरी तरफ एमडीएम प्रभारी से पूरे मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका ।गौरतलब हो की आए दिन मिड डे मील आपूर्ति कर्ता गैर सरकारी संस्था के द्वारा खराब भोजन भेजे जाने की शिकायत सामने आती रही है देखने वाली बात होगी की ऐसे संस्था पर क्या कारवाई होती है ।