डेस्क:बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक समाप्त हो चुकी है ।सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने बैठक में गठबंधन के नए नाम को लेकर चर्चा हुई जिसमे राहुल गांधी ने INDIA नाम का प्रस्ताव दिया जिसपर अन्य दलों ने सहमति जताई है।
गौरतलब हो की बैठक में 26 दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।बैठक के पश्चात नेताओ द्वारा साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा की बैठक में लोकतंत्र और देश को बचाने पर चर्चा हुई और यह विपक्ष की बहुत ही अहम बैठक है । श्री खड़गे ने कहा की विपक्षी गठबंधन का नाम “INDIA ” होगा ।वही उन्होंने चुनाव को लेकर नया सचिवालय बनाए जाने की बात कही । श्री खड़गे ने कहा की 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा । वही उन्होंने कहा की गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी। श्री खड़गे ने कहा की भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।