वाहन स्टैंड संचालक ने युवक को पीटा,जमकर हुआ हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज रेलवे स्टेशन स्थित वाहन स्टैंड संचालक द्वारा एक युवक की पिटाई कर दी गई। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेलूआ गांव निवासी युवक मो मुस्लिम उद्दीन टिकट कटाने स्टेशन पहुंचा था जहां उसने पार्किंग में बाइक नही लगाकर बाहर ही बाइक को खड़ा कर दिया ।स्टैंड के बाहर बाइक खड़ा करने से नाराज स्टैंड संचालक ने उसके बाइक में जंजीर लगा दिया ।इसी बात पर स्टैंड संचालक विवेक और मो मुस्लिम के बीच कहा सुनी हो गई ।देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की विवेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मो मुस्लिम उद्दीन की जमकर पिटाई कर दी ।

पिटाई के बाद पीड़ित युवक ने गांव खबर किया जहा से दर्जनों लोग स्टेशन पहुंच गए और हंगामा करने लगे इस बीच विवेक मौका देख कर फरार हो गया।वही कई लोगो ने स्टैंड संचालक पर जबरन अधिक रूपया वसूली का आरोप लगाया और कारवाई की मांग की । हंगामा होता देख रेल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को कारवाई का भरोसा देकर मामले को शांत करवाया। वही स्टैंड ठेकेदार तरुण राजवंशी ने कहा की उसने विवेक को स्टैंड ठेके पर दे दिया है और उसके द्वारा गलत किया जा रहा है।

वाहन स्टैंड संचालक ने युवक को पीटा,जमकर हुआ हंगामा