फर्जी वकील बन कर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फर्जी वकील बनकर केस के पैरवी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्ताऱ किया है। गिरफ्तार आरोपी नितीश कुमार रुइधासा निवासी बताया जाता है। पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर उसे गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपी के विरूद्ध जियापोखर के पुरन लाल सिंह ने विशेष न्यायाधीश उत्पाद सह एडीजे-2 को एक आवेदन दिया था। और आवेदन में बताया था कि 8 मार्च 2023 को न्यायालय परिसर में जियापोखर थाना कांड संख्या 15/23 मैं अभियुक्त के रुप में उपस्थापन हेतु न्यायालय लाया गया था।

जब न्यायालय परिसर मैं पुलिस अभिरक्षा में सीढ़ी पर बैठा हुआ था तो एक व्यक्ति मेरे पास आया उसने अपना नाम नीतीश कुमार बताया एवं अपने आप को एक वकील के रूप में बताया। और बोला कि 7 हजार रुपए लगेगा मैं काम कर दूंगा। उन्होंने अपने भाई सुरेंन लाल सिंह से बात करने को कहा। जिसके बाद नितीश ने मेरे भाई से बात किया एवं तीन हजार रुपए फोनपे के माध्यम से ठग लिया।

वहीं रुपया लेते ही नीतीश कुमार भाग गया और ना ही मुझसे किसी वकालतनामा मे और ना ही कोर्ट कागजातों पर हस्ताक्षर करवाया। ठगे जाने के कुछ देर बाद पीड़ित को पता चला नीतीश कुमार वकील नहीं हैं वह निर्दोष लोगों को ठगने का काम करता है।

वहीं पीड़ित ने न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। टाउन थाना में पीड़ित के लिखित शिकायत पर केस दर्ज की गई। लेकिन केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

सबसे ज्यादा पड़ गई