जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार ।पुलिस के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुल रहमान की मंगलवार देर रात को इस्लामपुर मतगणना केंद्र के बाहर पिटाई कर दिए जाने से नाराज समर्थको ने चोपड़ा के निकट नेशनल हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।बताते चले की पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला अंतर्गत चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रही पंचायत चुनाव के इस्लामपुर मतगणना केंद्र में मंगलवार की देर रात विधायक अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र के बाहर मौजूद थे।
जहा भारी भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया। इस लाठी चार्ज में विधायक को भी पिटाई हो गई।जिसके बाद उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सिलीगुड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उनका इलाज चल रहा है।
दूसरी तरफ बुधवार सुबह को उनके समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में राष्ट्रीय उच्च पथ 27 को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।इस दौरान करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर यातायात बाधित रहा। वही मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों द्वारा कारवाई का भरोसा दिए जाने के बाद नाराज समर्थको ने जाम हटाया तब जाकर यातायात बहाल हुआ और यात्रियों ने राहत की सांस ली ।






























