भाजयुमो कार्यकर्ता विधानसभा मार्च में शामिल होने पटना रवाना

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार को पटना में भाजपा द्वारा आहूत विधान सभा मार्च में शामिल होने के लिए किशनगंज जिले से सैकडो युवा मोर्चा कार्यकर्ता पटना रवाना हुए। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता रवाना हुए है ।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि शिक्षा में डोमिसाइल नीति का विरोध एवं महागठबंधन के झूठे वादे,दस लाख सरकारी नौकरी का वायदा एवं शिक्षको पर हुएलाठी चार्ज के विरोध में पूरे बिहार से लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी कल पटना पहुंचेंगे ।जिसमे किशनगंज के भी कार्यकर्ताओ की भागेदारी रहेगी ।


पटना रवाना होने वाले नेताओ और कार्यकर्ताओं में जिला महामंत्री मनीष सिंहा ,नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिन्हा, विजय रंजन देव, मुकेश शर्मा, साहिल कुमार, शुभम शाह, कौशल आनंद,कुंदन राय,शंभू चौहान, राजू मंडल,चंदन रविदास,नवनीत कुमार ,राज बल्लम यादव ,संदीप कुमार ,अमित चौहान ,अभिमन्यु झा
सहित अन्य लोग शामिल है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई