किशनगंज :टेढ़ागाछ में विद्यालय निरीक्षण कर्मी की लापरवाही उजागर, सेवा निवृत्त शिक्षक की काटी गई हाजरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की जाँच जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विगत एक जुलाई से हो रही है।ज्ञात हो कि विभागीय आदेशानुसार अब शिक्षकों को समय से ही विद्यालय जाना पड़ेगा। लेटलतीफ शिक्षकों की हाजरी कटेगी।हाजरी कटने व कार्रवाई होने से अब विद्यालय भी समय से खुलने लगा है। अब विद्यालय खुलते ही शिक्षकों को अपनी उपस्थिति के बाद विद्यालय से जुड़ी संबंधित विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में उपस्थित शिक्षकों का ग्रुपिंग फ़ोटो एवं उपस्थिति पंजी की फ़ोटो खिंच कर भेजी जा रही है।इसके साथ निरीक्षण कर्मियों द्वारा भी लगातार विद्यालय देखा जा रहा है।

जिससे शिक्षकों में हड़कंप है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत एक जुलाई के निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में बिना सूचना के शिक्षक गायब मिले थे। वही निरीक्षण कर्मी की बड़ी लापरवाही उजागर हूई है ।बता दे की निरीक्षण कर्मियो द्वारा एक सेवा निवृत्त शिक्षक का एक दिन का वेतन काटते हुए उनपर कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी गयी।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में कुल छह शिक्षक बिना सूचना के गायब पाए गए हैं।जिसमें एक महिला शिक्षक जो विगत 31 जनवरी 2023 को सेवा निवृत्त हो गई है।उनके ऊपर भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की गई है।बिडम्बना इस बात की है कि शिक्षक छह माह पूर्व सेवा निवृत्त हो गए लेकिन विभाग अबतक बेखबर हैं।हालाकि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका ।इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा ।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में विद्यालय निरीक्षण कर्मी की लापरवाही उजागर, सेवा निवृत्त शिक्षक की काटी गई हाजरी