किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले दो युवक को गिरफ्ताऱ करने में सफलता हासिल किया है । साथ ही शराब की खेप के साथ स्कूटी को भी जप्त किया है। मालूम हो की एलटीएफ प्रभारी संजय यादव ने ढेकसारा काली मंदिर के समीप से दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से लोहारपट्टी,नेपालगढ़ कॉलोनी, मोतिबाग और आसपास के इलाके में शराब की होम डिलीवरी का काम करता था।
गिरफ्ताऱ आरोपी नदीम खान पिता सज्जाद खान नवाबगंज लोहरपट्टी और तालिम आलम पिता शमीम आलम गांगी निवासी बताया जाता है। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 132