किशनगंज /सागर चन्द्रा
सदर थाना क्षेत्र के चकला पंचायत के एक गांव में घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म कर जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर पीड़िता की माँ ने महिला थाना में आवेदन देकर गांव के दो युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है।थाने में दिये आवेदन मे पीड़िता के माँ ने बताया है कि 30 जून को अपने भाई के दाह संस्कार के लिए मायके गई थी और घर मे उसकी नाबालिग बेटी और 7 वर्षीय बेटा अकेले था और 1 जुलाई को उनके भतीजे ने फोन कर कहा चाची घर जल्दी आइए एक घटना हो गया है।
मां की घर पहुंचते ही पीड़िता ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई ।पीड़िता ने गांव के अजय कुमार महतो पिता लखन देव महतो ने रात के 1:30 बजे घर के खिड़की तोड़कर घर में घुस गया और जबरन दुष्कर्म किया और गला दबाकर मारने की कोशिश करने लगा तभी कराहने की आवाज सुनकर बगल में सो रहा छोटा भाई जग गया ।आरोपियों ने छोटे भाई को भी गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह दोनों भाई-बहन अपनी जान बचाने में सफल रहे।
वही आरोपी अजय घर से भाग गया ।पीड़िता ने बताया की घटना के समय अजय के एक दोस्त अरुण कुमार महतो घर के बाहर निगरानी कर रहा था जब हम लोग शोर मचाने लगे तो दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।वहीं पीड़िता के माँ जब आरोपी के घर घटना की शिकायत करने गई तो आरोपी के पिता ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए धमकी देते हुए कहा तुम लोगों को जो करना है कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। ज्यादा बोली तो जान से मार देंगे और इस घटना के बारे किसी को कुछ बताएं तो अंजाम इससे भी बुरा होगा।
जिसके बाद पीड़िता के माँ ने हिम्मत कर अपनी नाबालिग बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए महिला थाना पहुंच कर आपबीती सुनाई और थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया।वहीं महिला थाना मे सुसंगत धाराओं, पोस्को व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की गई।वहीं महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।