किशनगंज :डबल्यू पी यू यूनिट का सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छत बिहार अभियान के तहत निर्मित डबल्यू पी यू यूनिट का सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ई रिक्शा एवं साइकिल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर फोकस करते हुए कहा कि गांव मोहल्ले,हाट बाजार, चौक चौराहे की साफ सफाई रखने की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों के साथ हम सभी की है।

उन्होंने आम जनों से आह्वान किया कि घर का कूड़ा कचड़ा यहां यहां न फेंक कर डस्टबिन में ही डालेंगे।इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार मुखिया पिन्टू चौधरी, पंचायत सचिव जय प्रकाश सिंह सरपंच हाजी जलालुद्दीन,सुशील कुमार,मुश्ताक मुन्ना, शाहनवाज‌ हैदर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे

किशनगंज :डबल्यू पी यू यूनिट का सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने किया उद्घाटन