रिपोर्ट :सागर चन्द्रा
बंगाल एसटीएफ ने भारी मात्रा में बंदुक व कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। शहर से सटे बंगाल के पांजीपाड़ा में की गई कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बंगाल एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि पांजीपाड़ा इकरचला काली मंदिर के समीप एक घर में भारी मात्रा में बंदुक व कारतूस का जखीरा इकट्ठा किया गया है। सूचना के आधार पर मंगलवार शाम छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान 7•6 एम एम का 5 ऑटोमैटिक बंदूक, शूटर आर्म्स 3, 10 एम्प्टी मैगजीन व 180 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। है। इसके साथ ही इकरचला निवासी मो आलम को गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि आगामी आठ जुलाई को बंगाल मे पंचायत चुनाव होना है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में गड़बड़ी व अशांति फैलाने के उद्देश्य से हथियारों का जखीरा इकट्ठा किया गया था। बहरहाल गिरफ्ताऱ आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उम्मीद है बहुत जल्द पुलिस चौंकाने वाला खुलासा करेगी।