किशनगंज :जर्जर सड़क दे रही है दुर्घटना को दावत,सड़क निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित बदरुल टोला उत्तर टिटिगुड़ा में सड़क जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क दुघर्टनाओं को दावत दे रही है।

स्थानीय बदरुल हक,शकील अख्तर,मोजीब आलम,सादिक आलम,जुल्लूर रहमान, नजीरुद्दीन,नाहिद आलम,मुजाहिर आलम,नजरुल हक,जोहेब आलम, मुफ्ती नुरुल हक,सईदूर रहमान,मु हनीफ,अमीनुददीन,गुल मोहम्मद,नईम अख्तर, हाफीज नूर आलम,जाहिद आलम,मोईनुद्दीन,जूबेर आलम,अवसर आलम इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि छह – सात साल पहले पंचायत योजना से सड़क का निर्माण कराया गया था।

करीब सात सौ मीटर लंबी यह सड़क वर्तमान में काफी जर्जर अवस्था में है। इस समस्या से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है। सड़क पर जगह-जगह बेडमसाली डालने की मांग की गई है। जिससे कि लोगों को आने जाने में सहुलियत हो सके।उन्होंने कहा कि यह सड़क गांव की दो सौ से अधिक परिवारों को मुख्य सड़क से जोड़ती है।

सड़क जगह जगह ध्वस्त हो जाने से चार चक्का वाहनों का परिचालन बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक हाजी इजहार असफी से सड़क निर्माण कराने की मांग किया।

किशनगंज :जर्जर सड़क दे रही है दुर्घटना को दावत,सड़क निर्माण की मांग