नशे की पूर्ति के लिए युवक चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
रिपोर्ट :अब्दुल करीम
किशनगंज में नशे की लत की वजह से युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है ।ताजा मामला शहर के लाइन मुहल्ले का है जहां एक नशेड़ी लड़के को लोगो ने चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया जिसके बाद मुहल्ले वासियों ने उसकी जम कर पिटाई की। मालूम हो की युवक छत पर चढ़ कर साइकिल चुराने की कोशिश कर रहा था लेकिन गृह स्वामी ने उसे देख लिया ।
हालाकि इस दौरान युवक ने भागने की असफल कोशिश की लेकिन मुहल्ले के लोगो ने उसे खदेड़ कर पकड़ा ।युवक की पहचान रूईधास निवासी शाहबाज के रूप में हुई ।सब से दिलचस्प इस दौरान यह बात रही की पहले तो युवक ने अपना नाम राधे बताया लेकिन जब उसकी पिटाई हुई तो उसने अपना सही नाम सहबाज बताया ।
बता दे की नशे की लत के कारण यह आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और इससे पूर्व भी कई बार लोगो ने इसे रंगे हाथो चोरी करते पकड़ने का काम किया है ।लेकिन पुलिस में नही दिए जाने की वजह से इसका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है ।जरूरत है उक्त युवक को पुलिस में दिए जाने की ताकि कानूनी रूप से उसे सजा मिले और इसमें सुधार आए ।अन्यथा अभी छोटी चोरियो को अंजाम देते देते यह निकट भविष्य में बड़ा अपराधी बन सकता है।