फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के तहत टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर भोजन किया. इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी उपस्थित रहें. विधायक श्री केसरी ने बताया कि वर्ष 1957 में जनसंघ के समय से यह परंपरा चली आ रही है.

जिसका आज निर्वाह किया गया है.उन्होंने बताया कि यह बैठक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच आपसी मेल बढ़ाने और मतभेद खत्म करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने कहा बीजेपी ने देश भर में टिफिन बैठक शुरू की है.इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर चुके हैं. टिफिन बैठक में पार्टी के सीनियर नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ साथ ही लंच भी कर रहे हैं.
टिफिन मीटिंग के जरिए पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दे रही है कि बीजेपी में नेता और कार्यकर्ता के बीच कोई फर्क नहीं है. महिला मोर्चा जिला महामंत्री नम्रता सिंह ने बताया कि पार्टी जिला भर में इस तरह की 400-500 टिफिन बैठक करेगी और यह विधानसभा स्तर पर होगी. इसमें केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर बात होगी और कार्यकर्ताओं से अलग अलग मसलों पर चर्चा होगी. बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसके तहत सीनियर नेताओं का प्रवास अभियान भी है.
इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री नम्रता सिंह, प्रताप नारायण मंडल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष लक्ष्मी रंजन, निलिमा साह, अमित निराला समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थें.