अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए राशि का आवंटन नहीं होने के कारण कई सड़कें और पुल पुलिया अधर में लटका पड़ा हैं. उन्होंने कहा राज्य सरकार सड़क और पुल पुलिया के लिए राशि आवंटन नहीं कर पा रही हैं. राज्य सरकार विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही हैं. उन्होंने कहा राशि के अभाव में कई सड़कें और पुल पुलिया का कार्य बाधित पड़ा हैं.
उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के कई सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण होना है. उन्होंने कहा फारबिसगंज से कुर्साकाटा तक जाने वाली डोमरा बांध सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराया जाएगा. उन्होंने कहा कालेज चौक से सरस्वती विधा मंदिर होता हुआ अम्हारा खवासपुर सड़क मार्ग तक जाने वाली सड़क का 20 फीट चौड़ीकरण किया जाएगा.
विधायक श्रीकेसरी ने बताया कि फारबिसगंज विधानसभा के नगर परिषद क्षेत्र में पटेल चौक आरसीडी सड़क से स्टेशन चौक , सदर रोड होते हुए पोस्टऑफिस चौक आरसीडी सड़क निर्माण कार्य होना है. उन्होंने कहा फारबिसगंज सुभाष चौक से कोठीहाट चौक से दीनदयाल चौक होते हुए एसके रोड से सदर रोड तक रोड चौड़ीकरण एवं दोनों ओर नाला निर्माण कार्य. राजेंद्र चौक से ली अकादमी हाई स्कूल रोड होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने से कस्टम ऑफिस चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण और चौड़ीकरण कार्य. सिमराहा के रेणू गेट सिमराहा से गिदवास तक सड़क निर्माण व चौड़ीकरण.जोगबनी रेलवे ढाला से कुशमाहा होते हुए सोनामणि गोदाम तक बॉडर रोड एवं उस से आगे का बॉडर रोड का अधूरा निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाय.
उन्होंने पूर्वी इलाकों का सबसे महत्वपूर्ण सड़क हवाई अड्डा फारबिसगंज से अम्हारा खवासपुर पटेगना तक सड़क,नाला निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य कराया जाए. उन्होंने कहा इसके साथ ही डीएवीपी योजना के तहत जल्द ही जोगबनी के नेताजी चौक से पटेल नगर होते हुए इंदिरा नगर तक सड़क का निर्माण जल्द होगा.मिथिला पब्लिक स्कूल डोमरा बांध सड़क को झाला किशनगंज तक निर्माण कराने की योजना है.
उन्होंने कहा इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा जिसमें मुख्य सड़क फारबिसगंज हमारा खवासपुर बल्ला सड़क मार्ग भी है. उन्होंने कहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में 19 से ज्यादा पुल पुलिया है जिनका निर्माण कार्य होना है.