किशनगंज: नशेड़ियो का बढ़ा मनोबल,दुकान पर किया पथराव ,पुलिस को देख हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

डेमार्केट स्थित इंटर हाई स्कूल के समीप नशेड़ियों का जमावड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके हौसलें भी लगातार बढ़ता जा रहा है। नशे की स्थिति में गालीगलौज कर रहे नशेड़ियों का विरोध पर उनलोगों ने एक दुकान पर पथराव कर दिया। घटना में एक ग्राहक भी घायल हो गया।

दरअसल घटना के वक्त दुकान पर कई छात्राऐं मौजूद थी। इसी बीच नशेड़ियों के बीच झड़प हो गई। नशेड़ी दुकान के सामने पहुंच कर गालीगलौज करने लगा।

जिसका विरोध दुकानदार और एक ग्राहक के द्वारा करने पर नशेड़ियों ने दुकान पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक सभी फरार हो गया था।

किशनगंज: नशेड़ियो का बढ़ा मनोबल,दुकान पर किया पथराव ,पुलिस को देख हुए फरार

error: Content is protected !!