किशनगंज :टाउन थाना में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

जिले के सभी थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार मे फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंच रहे थे।डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में जनता दरबार लगाया जाता है।

अलग अलग थाना में लगाये गए जनता दरबार मे फरियादियों की भीड़ जुटी।दूर दराज के गांवों से भी लोग फरियाद लेकर पहुंचे थे।सदर थाने में लगाये गए जनता दरबार में चार मामला सामने आया।

जिसमें एक ही मामले का निष्पादन मौके पर किया गया।दूसरे पक्ष के नहीं पहुंचने के कारण तीन मामला नहीं निपटाया गया।दूसरे पक्ष के नहीं पहुंचने के कारण सुनवाई की अगली तिथि दी गई।सीओ समीर कुमार,अंचल निरीक्षक गंगा राम टुड्डू ,थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह मजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई