
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा में सेंट्रल बैंक के अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ अजय साह के गोदाम को सील करने पहुंचे लेकिन जमीन मॉर्गेज का दस्तावेज सही नही रहने की वजह से खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गए।मालूम हो की सीओ समीर कुमार, बैंक के वरिष्ठ रिकवरी अधिकारी राजीव रंजन सेंट्रल बैंक किशनगंज शाखा के शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार व सदर थाना पुलिस की मौजूदगी में गोदाम को सील किया जाना था।लेकिन गोदाम मालिक अजय साहा ने इस पर आपत्ति जताते हुए जमीन की नापी करवाने की बात कही। सेंट्रल बैंक बैंक के शाखा प्रबंधक धनंजय कुमार ने बताया कि खगड़ा के अजय साह ने व्यापार के लिए 1 करोड़ रुपये ऋण लिया था। जो बढ़कर लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये हो गया था ।उन्होंने बताया की
बताया लोन बीते 2021 एनपीए चल रहा है जिसके बाद से ही बैंक के द्वारा ऋण रिकवरी को लेकर सभी कार्रवाई के उपरांत शनिवार को गोदाम सील करने पहुंचे थे। वही ऋण धारक अजय साह के द्वारा मॉर्गेज में 16 कट्ठा जमीन के दस्तावेज बैंक को सौंपा गया था । बैंक दस्तावेज सही नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना अधिकारियो को करना पड़ा इस मामले में अंचल अधिकारी समीर कुमार ने बताया अंचल अमीन को बुलाया गया था लेकिन बैंक के द्वारा दी गई जमीन के कागज का मिलान सही से नहीं हुआ। जिस कारण बुधवार को जमीन का नापी किया जाएगा।वहीं सेंट्रल बैंक के अधिकारी पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है ऋण के दस्तावेज मे ली गई तस्वीर मे ऋण धारक का फोटो गोदाम में है लेकिन गोदाम के जमीन मॉर्गेज में नहीं है। आखिर इतना बड़ा रकम क्या मॉर्गेज में दिए गए जमीन के दस्तावेज का बिना सत्यापन ही दे दिया गया था या तस्वीर कहीं और का खीचकर ऋण दे दिया गया।हालाकि इस पूरे मामले पर बैंक अधिकारी चुप्पी साधे रहे ।देखने वाली बात होगी की आगे क्या कारवाई की जाती है ।