सैंड बैंग की जगह कटाव रोकने के लिए डाली जा रही है मिट्टी की बोरिया ।
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में लगातार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है ।संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अधिकारियो की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है ।मालूम हो की कटाव प्रभावित इलाको में कटाव रोधी कार्य करवाया जा रहा है ।वही कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बगलबाड़ी पंचायत के बस्ताकोला के निकट 33केवी विद्युत लाइन पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है ।
जहा जल निस्सरण विभाग के द्वारा महानंदा नदी पर करवाए जा रहे कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।बता दे की कटाव रोकने के लिए सैंड बैग डाला जाना चाहिए लेकिन यहां कई बोरियो में मिट्टी भर कर डाला जा रहा था ।
जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कारवाई की मांग की है।मौके पर मौजूद संवेदक सह स्थानीय वार्ड मेंबर अशोक कुमार और रंजीत सिंह से जब बोरे में मिट्टी भर कर डालने को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो गोल मटोल जवाब देने लगे और बाद में कुछ बोरियो में मिट्टी होने की बात को स्वीकार किया ।देखने वाली बात होगी की विभाग इस पूरे मामले पर क्या कारवाई करती है ।





























