किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस अधीक्षक डाँ इनामुल हक मेगनू ने मंगलवार को रचना भवन में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक व डिजिटाइजेशन पुलिसिंग को लेकर बैठक की । बैठक के दौरान एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिया है।बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्ष को सात दिन के अंदर अपने अपने क्षेत्र के ग्राम अपराध पंजी बनाने का निर्देश दिया है।एसपी ने बताया ग्राम अपराध पंजी ग्रामीण क्षेत्रों में घटित होने वाले अपराधों पर कारगार नियंत्रण करने के उद्देश्य से अपराध और अपराधियों के बारे में विस्तृत सूचना संकलन करने तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस बही का संधारण किया जाता है।
वहीं खासकर थाना क्षेत्रों को उसके अपराधी की स्थिति एवं उस पर प्रभाव डालने वाले कारकों के आधार पर ‘ए’ ‘बी’ एव ‘सी’ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। इसमें ‘ए’ के रूप में चिन्हित क्षेत्रों पर अधिक निगरानी रखने की आवश्यकता होती हैं।वहीं ग्राम अपराध बही को पाँच भागों में बाँटा जाता है।
बैठक के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से अपने-अपने थाना क्षेत्र पर विशेष निगरानी के साथ गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया है।वही जिले के थानों को डिजिटलाइजेशन को लेकर भी एसपी ने जिले के थानों में पदस्थापित डाटा ऑपरेटर को कई दिशा निर्देश उन्हें भी दिया है ।उन्होंने कहा की सभी थानों में डाटा सेंटर बनाया गया है इसलिए सभी थानों में डाटा ऑपरेटर की बहाली की गई है अब डिजिटल हो जाने से थानों के कामकाज में काफी सुविधा होगा।
बैठक में एसडीपीओ गौतम कुमार हेड क्वार्टर डीएसपी अजीत सिंह चौहान जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर, सभी थानाध्यक्ष, डिजिटल पुलिसिंग से संबधित भी पुलिस कर्मी मौजूद थे।






























