कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारह मसिया में सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया की ओर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा पांच,छह,सात और आठ के छात्र छात्राएं शामिल हुए।
प्रतियोगिता में शामिल प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सेंट्रल पावर ग्रिड की ओर से स्वच्छता कीट देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया के उप महाप्रबंधक चंदन कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उसे संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति गांव समाज में लोगों को भी जागरूक करें।जिससे कि गांव समाज में एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके।साफ सुथरा रहने से मनुष्य कई बीमारी से भी बच सकता है। इस अवसर मुख्य प्रबंधक उदय शंकर, अभियंता मनीष कुमार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार सहायक शिक्षक इन्हेसार राही समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।